भिलाई। भारत जोड़ों यात्रा में यात्री रहे अय्यूब खान ने बताया कि 7 सितंबर को कन्याकुमारी से कश्मीर तक की भारत जोड़ों यात्रा कि शुरुवात होकर तामिल नाडु , केरेला राज्य होते हुये यात्रा कर्नाटका राज्य में प्रवेश किया था तो भारत जोड़ों यात्रा का इतिहासिक स्वागत हजारों हज़ारों की संख्या कर्नाटका कि जनता ने राहुल गांधी और भारत जोड़ों यात्रा का स्वागत किया था भारत जोड़ों यात्रा लंबे समय तक कर्नाटका में राहुल गांधी पैदल चला करते थे ।
राहुल गांधी जी ने यात्रा के दौरान सभा में और मिडिया में जहां जहां से कर्नाटका में गुजरते थे वहां वहां पे देश में फैलाया जा रहा सांप्रदायिक माहौल के खिलाफ़, महगाई, बेरोजगार और प्रदेश सरकार का काम करवाने चालीस परसेंट कमीशन के खिलाफ़ जोरदार शानदार तरीको से बोला करते और इस मुद्दे को उठाया करते थे ।
राहुल गांधी ने जो कर्नाटका में भाजपा के सरकार के खिलाफ मोमेंटम या माहोल बना दीया था वो मोमेंटम माहोल कर्नाटका के प्रदेश कांग्रेस के नेतागण कांग्रेस देश के नेतागण ने बनाया रखा प्रचंड बहुमत के साथ कांग्रेस पार्टी ने जीत दर्ज किया ।
अय्यूब खान ने आगे एक और विशेष बात जानकारी दी कि अभी हुये चुनाव में जीन जीन विधानसभा सीटों भारत जोड़ों यात्रा गुजरी थी वहां पे कांग्रेस ने ने इन विधानसभा में ज्यादा सीट जीती है।