जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता में पाटन ब्लॉक का रहा दबदबा


सेजस सेलूद खेल मैदान में हुआ प्रतियोगिता का समापन
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती-हर्षा चंद्राकर
सेलूद। सेजस सेलूद स्कूल मैदान में शुक्रवार को जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग दुर्ग द्वारा किया गया। जिसके पुरुस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य हर्षा चंद्राकर,अध्यक्षता मध्य पाटन मंडल अध्यक्ष खेमलाल साहू,विशेष अतिथि उत्तर पाटन मंडल अध्यक्ष लोकमनी चंद्राकर, सरपंच खेमीन साहू, प्राचार्य एन. पी. देशकर,विलियम लकड़ा सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग दुर्ग,किशन हिरवानी अध्यक्ष अनुविभागीय पत्रकार संघ पाटन सहित अन्य थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य हर्षा लोकमनी चंद्राकर ने कहा सभी प्रतिभागी को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी शिक्षा के साथ साथ खेल के क्षेत्र में भी आगे है। खेल में हार और जीत दो पहलू है। हार से कभी निराश नहीं होना चाहिए बल्कि आने वाला समय में अपने लक्ष्य को हासिल करने दुगुना प्रयास करने से निश्चित सफलता मिलती है। उसके लिए हमें लक्ष्य बनाकर कड़ी मेहनत करना चाहिए कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। पढ़ाई केवल नौकरी के उद्देश्य से ना करें बल्कि आत्म निर्भर बनने की सोच के साथ शिक्षा ग्रहण करें।
9 से 18 आयु वर्ग के 100मीटर दौड़ में प्रथम उषा साहू पाटन ,द्वितीय भावना यादव पाटन,400 मीटर दौड़ में प्रथम मुस्कान ठाकुर पाटन ,द्वितीय धारा निषाद दुर्ग,
तवा फेंक प्रथम तनुजा पाटन,ओमकुमारी धमधा, वेटलिफ्टिंग 40 किग्रा वर्ग में प्रथम रेशम पाटन ,द्वितीय लोकेश्वरी पाटन, 45 किग्रा वर्ग में प्रथम क्षमा पाटन, द्वितीय योगेश्वरी पाटन,रस्साकसी प्रथम धमधा, द्वितीय पाटन, वालीबाल प्रथम दुर्ग, द्वितीय धमधा,कुश्ती में प्रथम अंकिता दुर्ग, द्वितीय उर्वशी दुर्ग, खोखो में प्रथम दुर्ग द्वितीय पाटन की टीम रही।
18 से 35 आयु वर्ग 100 मीटर दौड़ में प्रथम पायल पटेल दुर्ग,द्वितीय किरण साहू पाटन,400 मीटर में प्रथम उमा साहू दुर्ग, द्वितीय तोशिका पाटन, तवा फेंक प्रथम नम्रता साहू पाटन,द्वितीय गायत्री धमधा,कुश्ती में प्रथमनेहा सेन दुर्ग,द्वितीय रमा सोढ़ी दुर्ग, बैडमिंटन प्रथम आशु राजपूत पाटन,रस्साकसी प्रथम दुर्ग की टीम रही। सभी विजेता प्रतिभागियों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
मंच संचालन संतोष यादव ने एवं आभार प्रदर्शन जयंत वर्मा ने की।
मौके पर पोखन साहू,शकीला देवदास,बाला राम साहू,नीता सोनी,पवन यादव,मनीष साहू,टिकेश साहू,रुक्मणि यादव,ललित साहू,संजय निषाद,अशोक रिगरी, प्रदीप भुवाल,शिव रजक, दुष्यंत मोहबीया,जयश्री बेंद्रे,उषा श्रीरंगे ,नरेश साहू,भरत साहू सहितधमधा,पाटन एवं दुर्ग विकासखंड के खेल प्रशिक्षक व प्रतिभागी उपस्थित थे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *