दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के अंतर्गत आने वाले दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के लोगों को प्रधानमंत्री आवास की चाबियां भेंट की गई। प्रधानमंत्री आवास की चाबियां भेंट करने के लिए दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल और दुर्ग ग्रामीण के विधायक ललित चंद्राकर भी मौके पर मौजूद थे। दुर्ग जिले के बीआईटी कॉलेज के सभागार में पीएम आवास योजना को दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल के द्वारा आवास की चाबी भेंट की गई। वहीं विजय बघेल ने सभी लोगों को प्रधानमंत्री आवास की चाबियां भेंट करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी और बताया कि किस तरह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों के लिए घर बनवा रहे हैं और वह उनके लिए दिन रात मेहनत करके इस देश को आगे बढ़ने का काम कर रहे हैं। आपको बता दे की देश की सरकार भूमिहीन लोगों को जिनके पास मकान नहीं है, उनके लिए सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पात्र लोगों को आवास देती है। इसी के अंतर्गत आज जिन लोगों का लॉटरी में नाम निकला था,उन लोगों को प्रधानमंत्री आवास की चाबी दी गई है।