भिलाई: गत वर्षों की परंपरा बनाए रखते हुए इस वर्ष भी कृष्णा पब्लिक स्कूल नेहरू नगर भिलाई के कक्षा 12वीं एवं 10वीं के छात्रों ने भिलाई दुर्ग जिला का मान बढ़ाया सीबीएसई 2023 12 वीं एवं 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया 12वीं परीक्षा 99% एवं दसवीं का परिणाम शत प्रतिशत रहा ईश्वर स्कूल 450 छात्रों ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा दी जिनमें 38 छात्रों ने 90% से भी अधिक अंक एवं दसवीं में 27 छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त कर साला को गौरवान्वित किया कक्षा 12वीं में 96.4% अंकों के साथ अदिति वर्मा वाणिज्य संकाय विद्यालय में प्रथम स्थान पर रही 95.7% के साथ इशिता जैन वाणिज्य संकाय दीदी स्थान पर तथा 95 दशमलव 40% अंकों के साथ आर्यन घोष गणित तृतीय स्थान पर रहा कक्षा दसवीं में 96.6% अंकों के साथ ऐश्वर्या सारंगी प्रथम स्थान पर रही 96% अंकों के साथ अभ्यर्थना महापात्रा दीदी स्थान पर तथा 95.2% अंकों के साथ श्रीद्धि राज जयंता त्रितीय स्थान पर रही
इस परीक्षा में कुल 6 छात्रों कक्षा 12वीं में सत प्रतिशत 100 में 100 अंक जिसमें कृष्णा अग्रवाल गणित युसरा खा न आस्था भरत लाल स्वाति सोनी सानवी प्रसाद साना कमार श्रीद्धिकिय होम साइंस रहे।