धमतरी। CG News जिले के दो अलग-अलग मामलों में महिला की जान चली गई। बताया जाता है कि स्कूटी के सामने कूदने से अस्पताल जा रही नर्स की गिरने से मौत हो गई। वहीं दूसरे मामले में एक महिला ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों ही मामले में पुलिस ने पंचनामा कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बता दें कि स्टाफ नर्स सुनीता प्रकाश गुजरा के अस्पताल में पदस्थ थी। वह रोजाना की तरह अपनी स्कूटी से अस्पताल ड्यूटी करने जा रही थी। तभी अचानक से बंदर उसके स्कूटी के सामने कूद गया। जिससे सुनीता अनियंत्रित होकर गिर गई और उसके सिर में चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं दूसरे मामले में कुसमुंडा थाना क्षेत्र के विकास नगर कॉलोनी क्षेत्र एम 164 के सामने बने निजी आवास कृष्ण कुमार पटेल की 37 वर्षीय पत्नी निर्मला पटेल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले को जांच में लिया है।