दुर्ग।। सत्तीचौरा माँ दुर्गा मंदिर, गंजपारा दुर्ग में क्वांर नवरात्र पर्व के अवसर पर प्रतिदिन विशाल आयोजन किया जा रहा है जिसमें पंचमी के अवसर पर अभिषेक पूजन महाआरती का भव्य आयोजन किया गया,
पूरे प्रदेश में ख्याती प्राप्त दुर्गा समिति सत्तीचौरा में हर साल की तरह इस वर्ष भी क्वांर नवरात्र पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है जिसमें पंचमी के अवसर पर प्रातः 9 बजे माता जी का अभिषेक किया गया दोपहर 12 बजे 108 कन्या माताओं का कन्या पूजन कन्या भोज कराया गया
श्री सत्तीचौरा माँ दुर्गा मंदिर, गंजपारा, दुर्ग में क्वांर नवरात्र पर्व पर पूरे 9 दिवस कन्या भोज कराया जाता है जिसमें समाज सेविका पायल जैन नवकार परिसर द्वारा सभी4 कन्या माताओं को भेट स्वरूप टिफिन बॉक्स, वाटर बैग फल मिष्ठान वितरण किया जाता है,
पंचमी के अवसर पर संध्या 7 बजे दुर्गा पंडाल में 108 पूजा थाल एवम 108 दीपो की आरती से माता जी की महाआरती की गई, आरती में माता जी का दर्शन करने आए हुए सभी भक्तों ने अपने हाथों में पूजा थाल लेकर माता जी की आरती की जिससे सभी धर्मप्रेमी बहुत खुश हुए. आरती पश्चात छोटी छोटी 9 कन्या माताओं से केक कटवाया गया, जिसे सभी कन्या माताओं को वितरण किया गया देर रात्रि तक आकर्षित आतिशबाजी की गयी, एवं मन्दिर परिसर में समिति के सदस्य गण, धर्मप्रेमी एवं उपस्थित जन मधुर भजनों के संग नाचते गाते रहे..
रात्रि 10 बजे समिति की सभी महिला एवम बालिकाओं ने माता जी के दरबार में गरबा किया
कार्यक्रम में अशोक राठी महेश टावरी प्रवीण भूतड़ा दीपक चावड़ा राजेश शर्मा, योगेन्द्र शर्मा बंटी नरेंद्र गुप्ता मनोज टावरी सुरेश गुप्ता गुड्डू कश्यप पायल जैन डा मानसी गुलाटीर् राहुल शर्मा पिंकी गुप्ता ललित शर्मा राहुल पुरोहित ईशान शर्मा आशीष मेश्राम निर्मल शर्माराजू पुरोहित सूजल शर्मा मोहित पुरोहित रिषी गुप्ता गौरव शर्मा तारणी ढीमर, सरिता शर्मा, प्रभा शर्मा नीलू पण्डा चंचल शर्मा श्रीमती शशि श्रीवास्तव किरण शर्मा मनोरमा शर्मा इशिता शर्मा कुलेश्वरी जायसवाल सुमन शर्मा प्रशान्त कश्यप नमन खंडेलवाल सुयश गुप्ता रवि राजपूत, बिट्टू यादव, सोनू गुप्ता, कृतज्ञ शर्मा वंश शर्मा अनमोल पाण्डेय एवं सैकड़ो धर्मप्रेमी और समिति के सदस्य उपस्थित थे…