दुर्ग। बच्चे द्वारा लापरवाही किए जाने पर गार्जियन द्वारा किसी तरह का आरोप ठोकना करना पड़ा महंगा दुर्ग पुलिस पैनी नजर से सब पर नजर बनाए बैठी है 24 घंटे आपकी लापरवाही दुर्ग पुलिस तक पहुंच जाएगी जानकारी इसका जीता जागता परिणाम एक सज्जन एक कार में एक बच्ची खिड़की से अपना सर निकाल कर सेंड कर रही थी जिसका नतीजा उन्हें फाइन भरना पड़ा एवं दुर्ग पुलिस उन्हें समझाइश देकर वापस कर दी एवं सज्जन ने अपील की मैं जो लापरवाही किया हूं कृपया आप ना करें।