भिलाई में बदमाश को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला, 30 हिरासत में…जानिए पूरा मामला


BHILAI NEWS. छत्तीसगढ़ में अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच, भिलाई से बड़ी घटना सामने आई है। चरोदा निगम के हाथखोज शीतला पारा में एक आदतन बदमाश की ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला। वहीं, माहौल गरमाता देख बदमाश के दूसरे साथी मौके से भाग गए। हालांकि इस मामले में भिलाई तीन पुलिस ने 30 ग्रामीणों को हिरासत में लिया। मामले की जांच कर रही पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस पर कार्रवाई की जाएगी।


जानकारी के अनुसार मृतक आशिक विश्वकर्मा आदतन बदमाश था, उसके खिलाफ भिलाई तीन थाने में कई बार शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है। पिछले महीने जरवाय में हुई एक घटना के बाद पुलिस ने आशिक को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। हाथखोज के ग्रामीणों के मुताबिक जेल से छूट कर आने के बाद वह हाथ खोज में आतंक मचा रहा था। 6 और 7 तारीख की रात वह अपने आधा दर्जन साथियों के साथ हथखोज के शीतला पारा पहुंचा और ग्रामीणों से गाली-गलौज करने लगा।

इसके बाद ग्रामीणों ने काफी देर बर्दाश्त करने के बाद आशिक गैंग पर हमला बोल दिया। मौके से आशिक के साथी भाग खड़े हुए। आशिक को ग्रामीणों ने दबोच लिया और बेदम पीटा। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सुबह जब सूचना मिली हथखोज सहित आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस के आलाअधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना के बाद पुलिस ने तकरीबन 30 ग्रामीणों को हिरासत में ले लिया। आरोपियों से भिलाई तीन थाने में पूछताछ की जा रही है।

बता दे की बीते कुछ सालों से हाथखोज का माहौल काफी खराब हुआ है। यहां गैंगवार जैसी स्थिति बनती रहती है। बीते कुछ सालों में हाथखोज के पार्षद सहित कई लोगों की हत्या हुई है । घटना का कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है। घटना को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *