दुर्ग : आज नवरात्र के दूसरे दिन प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू सपरिवार राजनांदगांव जिले के धर्म नगरी डोंगरगढ पहुंचे जहा उन्होंने विश्व प्रसिद्ध मां बम्लेश्वरी देवी की विधिवत पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की.
वही डोंगरगढ में मीडिया से बात करते हुए पूर्व मंत्री ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जब से छत्तीसगढ़ में बनी हैं तब से कानून व्यवस्था बद से भी बत्तर होते जा गई है. मीडिया सोसल मीडिया के माध्यम से जो जानकारी मिलती हैं उसके अनुसार घटना क्रम जितना तेजी से हो रहा है उसका मुकाबला नहीं किया जा सकता.
9 माह हुए हैं सरकार को प्रदेश में बैठे चाकूबाजी, चोरी, बलात्कार, नक्सली घटना बढ़ते क्रम में हैं पिछली सरकार जब हमारी थी तो शुरू के 9 माह का आंकड़ा आप निकाल ले सामने नज़र आ जाएगा सेन्ट्रल एजेन्सी रही है वहा से आंकड़ा निकाल ले ऐसा कोई दिन नही हैं जिसमें सामूहिक बलात्कार या अन्य घटनाएं ना हो रही हो लॉ एन ऑर्डर की स्थिति बहुत ख़राब हैं आम जनता त्रस्त हैं.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर 6 दिन का पैदल न्याय यात्रा निकाले हैं . 2अक्टूबर को रायपुर पहुंचे हैं प्रदेश सरकार को जगाने के लिए ये यात्रा निकाले थे जो काफी हद तक सफल रहा बहुत लोग इसमें शामिल रहे और जनता का भी आशीर्वाद हमें मिला हैं.
प्रदेश में जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी हैं और इन्होंने नगर पंचायत, नगर पालिका, नगर निगम के महापौर की चेक पॉवर खत्म कर दी और चेक पॉवर अधिकारियों के हाथ में दे दी . अब कांग्रेसी वार्डो में विकास कार्य रुक गया है.
अपने पार्टी के वार्डो में विकास कार्यों को करा रहे. कांग्रेसी वार्डों में भी तो जनता रहती हैं उनके साथ ऐसा क्यों कर रहे हैं जिसका परिणाम यह देखने को मिल रहा है की कांग्रेसी पार्षद व भाजापा पार्षदों के बीच लड़ाई झगड़ा सामने नज़र आ रहा है.