खुर्सीपार भिलाई-समाज सेवक एवं ट्रांसपोर्टर इंद्रजीत सिंह ने अपने पिता स्वर्गीय वीर सिंह के पांचवी पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि का कार्यक्रम आयोजित किया इस अवसर पर जून दो खुर्सीपार गुरुद्वारा में 15 किलो वाट का सोलर सिस्टम एवं 500 लीटर क्षमता के वाटर कूलर का फीता काटकर शुभकामना किया वाटर कूलर से जल निकालकर इंद्रजीत छोटू ने अपनी मां कुलवंत कौर को जल पिलाकर शुभारंभ किया तथा गुरुद्वारा के विस्तार कार्य के लिए लाखों रुपए की निर्माण सामग्री प्रदान की इंद्रजीत सिंह छोटू यह गुरुद्वारा के साथ-साथ समाज के पिछड़े वर्ग एवं गरीब तबके के लोगों को भी सहयोग करने से कभी पीछे नहीं हटते हैं इनका कहना है या इनका अंदाज है कि एक हाथ से दो दूसरे हाथ को पता ना चले आज गुरुद्वारा में सुखमणि साहब का पाठ और गुरु कीर्तन के पश्चात विशाल लंगर का आयोजन किया गया इस अवसर पर परिवार के सरदारनी कुलवंत कौर, अनु कौर, मलकीत सिंह लालू सरदारनी सिमरन कौर ,सोम सिंह, यशराज रधावा ,युवराजराधवा भिलाई के सैकड़ो लोगों ने गुरुद्वारा पहुंचकर स्वर्गीय वीर सिंह को पुष्पांजलि अर्पित की और अलंकार प्रसाद ग्रहण किया