भिलाई-न्यू प्रेस क्लब का भिलाई के सभी सदस्यों ने दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल जी का छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष बनने की बधाई एवं शुभकामना देने के लिए एकत्रित हुए कॉफी हाउस सुपेला में जहां विजय बघेल जी को कॉपी हो उसके द्वारा में आगे बजे के साथ एवं पटाखों के साथ स्वागत कर कॉफी हाउस के हाल में लाया गया एवं उन्हें शुभकामनाएं दि गई अभी विजय बघेल जी को भी केंद्र में विदेशी मामलों के कमेटी में सदस्य नियुक्त किया गया इन दोनों उपलक्षों के लिए पत्रकार बिरादरों ने आज अपने बीच अपने सांसद को बुलाकर उनका स्वागत एवं सम्मान किया श्रीफल एवं साल से विजय बघेल जी ने आकर प्रथम में दीप प्रज्वलित किया एवं पत्रकार विरोधी के बीच पहुंचकर वह कहे कि मैं नेता एवं पत्रकार के बीच जैसा संबंध रहता है उसे उद्देश्य से नहीं आया हूं मेरा तो आपके साथ भाई-भाई का संबंध पद आते और जाते रहते हैं मगर हमारा संबंध लगातार वैसा ही है और मैं बहुत अच्छा अनुभव कर रहा हूं आपके बीच में आकर मुझे आपके बीच में आना बहुत अच्छा लगता है ऐसा उनका सब एक बार नहीं दो-तीन बैरन लगातार बोले एवं अपनी भावनाओं को प्रकट करते रहे कि हमारे बीच एक अच्छा संबंध है नेता और पत्रकार जैसे नहीं पत्रकारों ने अपने बीच संसद को प्रकार अपनी बात रखी थी और भवन की मांग कर दिए जिस पर सांसद विजय बघेल ने कहा हां वर्तमान में नेहरू भवन में जो भवन है वह टेंपरेरी है मैं आपके भवन के लिए पूर्ण एवं पूरा विश्वास के साथ कहता हूं की पूरी तरह कोशिश करूंगा की प्रेस क्लब का एक भवन हो कुछ क्षण बाद भास्कर के संपादक भी पहुंचे थे कुछ पत्रकारों ने यह मांग की की अधिमंता प्राप्त पत्रकारों को रेलवे द्वारा कंसेशन दिया जाता है एवं गाड़ी में आवाजाही के लिए जिसे कोविद कल में बंद कर दिया गया है उसे पुन बहाल करने के लिए सांसद महोदय से अनुरोध किया इस पर वह बोले कि मैं इस पर भी रेल मंत्री को या रेल मंत्री से बात किया था शून्य काल में जिससे 70 वर्ष सीनियर सिटीजन को एवं खिलाड़ियों को कंसेशन मिल रहा है आप लोगों की बात भी रखूंगा वैसे कार्यक्रम का संचालन कर रहे थे रमेश भगत एवं आनंद ओझा, न्यू प्रेस क्लब का भलाई के महासचिव खिलावन सिंह चौहान भी मंच में उपस्थित थे विजय बघेल जी के साथ कोमल पुरोहित ने भी सांसद विजय बघेल को बैच लगाया एवं स्वागत की सभी पत्रकारों ने पुष्प एवं गुलदस्ता से स्वागत किया सांसद विजय बघेल को