न्यू प्रेस क्लब ऑफ भिलाई के सदस्यों को रियायती दरों पर शहर के प्रतिष्ठित अस्पतालों में शुरू हुई मेडिकल सुविधा, MLA रिकेश सेन ने बांटा हेल्थ कार्ड


भिलाई नगर, 29 सितंबर। न्यू प्रेस क्लब ऑफ भिलाई नगर के 35 से अधिक सदस्यों को आज वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन के द्वारा हेल्थ कार्ड का वितरण किया गया। इस हेल्थ कार्ड के माध्यम से प्रेस क्लब के सदस्य एवं उनके परिवार शहर के प्रतिष्ठित अस्पताल में 50 फ़ीसदी की छूट पर इलाज एवं डायग्नोसिस करा सकेंगे।
श्री सेन ने कहा कि यह शहर का सबसे पुराना और प्रतिष्ठित प्रेस क्लब है, भविष्य में इस क्लब के सदस्यों को अन्य सुविधाएं भी देने का प्रयास किया जाएगा। श्री सेन ने कहा कि वर्तमान समय इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सोशल मीडिया के आने के बाद पत्रकारिता का स्वरूप बदल गया है। इन परिस्थितियों में पत्रकारिता को समझने एवं समझाने वाले दोनों की ही कमी बनी हुई है। ऐसे में प्रेस क्लब को वरिष्ठ सदस्य को आगे आकर इन विपरीत परिस्थितियों को सुधारने का प्रयास भी करना चाहिए।
प्रेस क्लब के सदस्यों में अरविंद सिंह, उमेश निवल, संतोष कुमार मिश्रा, सुनील कुमार चौहान, के मोहन राव, जयप्रकाश आर्य, प्रवीण शर्मा, टीवी मुरली मोहन, कमल किशोर शर्मा, डीके साहू, सुधीर सिंह, परमेश्वर साहनी, रमेश गुप्ता, सुबोध तिवारी, जोगिंदर सिंह, रमजान खान, मोहम्मद फारूक, अनिल गुप्ता, संजय वर्मा, रविंद्र कुमार शर्मा, सुशील सोनी, सूरज सिंह, जनार्दन मांझी, दिलीप शर्मा, राजेंद्र गोस्वामी, रमेश कुमार बंजारे, शशिकांत तिवारी, दीपक दहाट, योगेश वर्मा ने हेल्थ कार्ड प्राप्त किया। समारोह में योगेश कुमार, राजेन्द्र सोनबोईर, प्रेस क्लब अध्यक्ष टी सूर्या राव, पी मोहन सहित बड़ी संख्या में सदस्यगण मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *