भिलाई 3 गंगा पब्लिक स्कूल भिलाई3 में शिक्षक सम्मान समारोह का कार्यक्रम रखा गया


भिलाई 3 गंगा पब्लिक स्कूल भिलाई3 में शिक्षक सम्मान समारोह का कार्यक्रम रखा गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती निशा जैन जी प्राचार्य एवं नोडल सहायक कन्या शाला भिलाई 3 एवं वार्ड पार्षद गुरु चरण सिंह जी वार्ड 16 के पार्षद प्रेमलता चंद्राकर जी के द्वारा हमारे गुरुओं का सम्मान किया गया सम्मान श्री सुनील कश्यप जी प्रभारी नोडल सहायक संकुल समन्वयक अभिषेक वर्मा जी खिलेस वर्मा महेंद्र वर्मा जी किरण वर्मा ज्योति चंद्राकर का सम्मान शाला के शिक्षक एवं प्रबंध समिति के पदाधिकारी गण के द्वारा किया गया सभी शिक्षकों ने अपने उद्बोधन में बच्चों को नए ज्ञान प्रधानमंत्री के द्वारा संचालित नए-नए आयाम के द्वारा बच्चों को बताया गया अभिषेक वर्मा एवम अखिलेश वर्मा ने ताली के माध्यम से प्रधानमंत्री के द्वारा शिक्षा नीति के ज्ञान का बोध कराया है महेंद्र वर्मा ने बच्चों से कहा जब तक आपको अच्छे से ज्ञान नहीं होता तब तक आप शिक्षक से बार-बार दोहराने को कहना और सही जानकारी हासिल करोगे तभी भविष्य में अच्छे नागरिक बनने की सोच रखोगे सुनील कश्यप सर ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और शिक्षक दिवस के महत्व को बताया मैडम निशा जैन ने कहा बच्चों को अपना काम खुद करना चाहिए मिडिल स्कूल के बच्चों से कहा आप स्वयं अपना काम करो खेल खेलना भी जरूरी है लेकिन पढ़ना भी उतना ही जरूरी है पढ़ना भी है खिलावन साहू ने भी अपना उद्बोधन में बच्चों को मोबाइल से दूर रहने की हिदायत दी और पढ़ाई में मन लगाकर माता-पिता का नाम रोशन करने की बात कही कार्यक्रम में प्रबंध समिति अध्यक्ष चंद्रकला वर्मा शlला प्राचार्य दुलारी वर्मा विटावन वर्मा कुंती बघेल कुंती गढ़वाल सरिता सिंह राजकुमारी चंद्राकर चंद्रावती रसिया प्रीति शर्मा राजेश्वरी देवांगन याशिका साहू संगीता शर्मा साधना वर्मा फातिमा खान श्वेता शर्मा निर्मला ओझा अमरिका वर्मा सरोज गणेशी आदि शाला परिवार के बच्चों व नागरिक गण उपस्थित थे



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *