“स्वच्छता ही सेवा अभियान के पांचवे दिन आज एक पेड़ माँ के नाम थीम पर रायपुर रेल मंडल में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया”


“मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय रायपुर में मंडल रेल प्रबंधक श्री संजीव कुमार सहित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने किया वृक्षारोपण”


रायपुर – 21 सितंबर’ 2024

भारतीय रेलवे द्वारा इस वर्ष स्वच्छ भारत मिशन के शुभारंभ की 10वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में ‘स्वभाव स्वच्छता – संस्कार स्वच्छता’ थीम के साथ ‘स्वच्छता ही सेवा’ 2024 अभियान 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2024 तक मनाया जा रहा है । इसी क्रम में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2024 तक आयोजित इस ‘स्वच्छता ही सेवा’ 2024 अभियान में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सभी स्टेशनों, रेलवे परिसरों, पटरियों, कार्य क्षेत्रों तथा गाडियों में प्रत्येक दिवसों के थीम के अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है ।

इसी कड़ी में स्वच्छता ही सेवा अभियान के पांचवे दिन आज “एक पेड़ मां के नाम” थीम के तहत वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय रायपुर में मंडल रेल प्रबंधक श्री संजीव कुमार सहित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने वृक्षारोपण किया गया । इस दौरान मंडल के अधिकारी, कर्मचारीगण उनके उनके परिवार के सदस्यों ने भी अपनी माताओं के नाम पर पेड़ लगाए । वृक्षारोपण के तहत पौधे रोपित किए गए । इसके अतरिक्त रायपुर रेलवे स्टेशन, रेलवे के मेंटेनेंस डिपो अन्य कार्यालयों में भी वृक्षारोपण किया गया।

इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ मातृत्व और प्रकृति के प्रति सम्मान प्रकट करना है ।

इस पहल का मकसद न केवल हरित आवरण को बढ़ाना है, बल्कि सामाजिक और भावनात्मक जुड़ाव भी स्थापित करना है । वृक्षारोपण के दौरान इस बात पर जोर दिया गया कि जैसे मां जीवन देने वाली होती है, वैसे ही पेड़ भी जीवन प्रदान करते हैं । इस थीम ने न केवल पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाई बल्कि व्यक्तिगत स्तर पर मातृत्व और प्रकृति के बीच एक गहरे संबंध को भी दर्शाया हैं ।

स्वच्छता ही सेवा अभियान के छठवें दिन कल दिनांक 22 सितम्बर को वेस्ट रिसायकल थीम पर स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *