उन्नाव. आज कई लोग अंधविश्वास के चक्कर में अपने ही परिवार के लोगों को मौत के घाट उतार दे रहे हैं. उन्नाव जिले के इब्राहिमबाग मोहल्ले में जादू-टोना के शक में पति ने पत्नी की हत्या कर दी थी. इसके बाद आरोपी पति ने ट्रेन से करकर खुदकुशी कर ली.महिला के सिर पर हथौड़े और ईंट से प्रहार करने के बाद चेहरे पर चाकू से कई वार किए थे. वहीं, मंगलवार देर रात हत्यारोपी पति ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इब्राहिम बाग निवासी ननकऊ लोध ने सोमवार रात पत्नी किशन दुलारी (65) की जादू-टोना करने के शक में हत्या कर दी थी.हत्या करने के बाद आरोपी भाग निकला था. मृतका के बेटे मुन्नूलाल ने पिता पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस हत्यारोपी की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दे रही थी. मंगलवार रात करीब 12 बजे उन्नाव-रायबरेली क्रासिंग से 100 कदम दूरी पर हत्यारोपित ननकऊ ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी.