बीएसपी वर्कर्स यूनियन का प्रतिनिधि मंडल आज केंद्रीय इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्री माननीय एच डी कुमार स्वामी से इस्पात भवन में भेंट किया जिसमें यूनियन के अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता ने निम्न विषयों पर इस्पात मंत्री से अपनी मांग रखी ।
1. यूनियन ने सबसे पहले सेल बीएसपी कर्मचारियों के 39 महीने की फिटमेंट एरियर की मांग को पूरा करने और जल्द से जल्द एरियर के भुगतान करने की मांग रखी।
2. बीएसपी कर्मचारियों के 59 महीने के पर्क्स के एरियर को जल्द से जल्द भुगतान करने की मांग रखी।
3. वेतन समझौता 01•01•2017 से लंबित है इस आधे अधूरे वेतन समझौता को एम ओ ए कर जल्द से जल्द पूरा किया जाना चाहिए।
4. भिलाई टाउनशिप में स्थित मकान का किसी प्रकार का मरम्मत कार्य नहीं किया जा रहा है जिस कारण मकान की स्थिति दिनों दिन जर्जर होते जा रही है इसीलिए यूनियन ने मांग रखी की 850 स्क्वायर फीट तक के मकानों को बीएसपी कर्मचारियों को लाइसेंस पद्धति से सौंप दिया जाए जिससे कि इन मकानों का संधारण हो सके और करोड़ों की संपत्ति की रक्षा हो सके।
5. एफएसएनएल का निजीकरण ना किया जाए क्योंकि एफएसएलएल एक सरकारी संस्था है जिसके माध्यम से बीएसपी में स्क्रैप का इकट्ठा किया जाता है यदि निजी संस्था द्वारा इस कार्य को दिया गया तो बहुत व्यापक पैमाने में भ्रष्टाचार होगा और भिलाई में अशांति फैलेगी तथा एफएसएनएल में कर्मचारियों का भविष्य भी अधर में हो जाएगा।
6. भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा संचालित सेक्टर 9 अस्पताल की स्थिति दिनों दिन बहुत ही दयनीय होते जा रहा है डॉक्टर की कमी के कारण आज यह केवल रेफरल सेंटर बनकर रह गया है आपसे निवेदन है कि यथाशीघ्र विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति किया जाए तथा सेक्टर 9 अस्पताल की पुरानी गौरव को वापस लौटने का कार्य किया जाए ।
7. संयंत्र के अंदर तकनीकी दक्षता रखने वाले कर्मचारियों के ट्रेनिंग परेड को उनके सेवा काल में जोड़ दिया गया है परंतु ऐसे कर्मचारी आज भी इस सुविधा से वंचित है जिनके पास तकनीकी दक्षता नहीं है कृपया उनके भी ट्रेनिंग पीरियड को सेवा काल में सेवाकाल में जोड़ा जाए ।








आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
इस बैठक में प्रमुख रूप से बीएसपी वर्कर्स यूनियन की तरफ से माननीय अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता ,शिव बहादुर सिंह, मनोज कुमार डडसेना विमल कुमार पांडे अमित अमित कुमार बर्मन , सुभाष महाराणा, धनंजय गिरी आदि उपस्थित थे ।