दुर्ग। छ.ग. राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण क्रेडा ऊर्जा विभाग छ.ग. शासन द्वारा अपारम्परिक ऊर्जा स्त्रोतो को बढावा देने के उद्देश्य से ऊर्जा के वैल्पिक स्त्रोतो पर बहुत ही तेज गति से सौर ऊर्जा के क्षेत्र में निरंतर प्रयास किये जा रहे है। माननीय श्री विजय साहू जी ( सदस्य क्रेडा रायपुर ) द्वारा वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में रात्रिकालिन प्रकाश व्यवस्था हेतु क्रेडा विभाग द्वारा सोलर हाई मास्ट लाईट संयंत्र 10 नग की अनुशंसा उपरांत स्थापना कार्य किया गया है। इन 10 वार्डो में से 04 वार्डो में दिनांक 09.05.2023 को सोलर हाई मास्ट लाईट का लोकार्पण कार्यक्रम माननीय श्री विजय साहू जी (सदस्य क्रेडा रायपुर) के करकमलों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री विजय साहू जी (सदस्य क्रेडा), श्री धर्मराज शर्मा (अध्यक्ष गांधी
विचार यात्रा छ. ग.), श्री शिशिर मजूमदार ( हुमन राईट्स इंडिया), श्री भानुप्रताप देशमुख (अध्यक्ष कोहका निवास समिति),
श्री अशोक रामटेके (अध्यक्ष वार्ड नं.09), इबहराईन करेशी (अध्यक्ष वार्ड नं. 10), की उपस्थिति में लोकार्पण कार्यक्रम
सपन्न किया गया है। तथा इस कार्यक्रम में श्रीमति रानू साहू (पार्षद वार्ड नं. 09 पिली मिट्टी, आंनगबाडी केन्द्र नं.04
), श्री चंद्रशेखर गवाई (पार्षद वार्ड नं. 10 अम्बेडकर भवन के सामने), श्रीमति अनिता साहू (पार्षद वार्ड नं. 22 शीतला
तालाब कुरूद बस्ती), श्रीमति अंजू सुमन सागर सिन्हा (पार्षद वार्ड नं. 13 मंगल बाजार पुरानी बस्ती), श्री रविशंकर
कुरे ( पार्षद वार्ड नं. 09), एवं श्री राजू साहू, श्री अजय साहू, श्री सुमन सागर सिन्हा सहित सैंकड़ो वार्डवासी उपस्थित
थे। लोकार्पण कार्यक्रम से वार्ड वासियों में भारी उत्साह देखा गया तथा ग्रीन एनर्जी को शहरों में भी व्यापक प्रचार-प्रसार
किये जाने हेतु इस कार्य की वार्ड वासियों द्वारा सराहना एवं भविष्य में अन्य सौर संयंत्रों की मांग की गई तथा आभार
व्यक्त कर धन्यवाद दिया गया। कार्यक्रम के संबंध में फोटाग्राफ्स प्रकाशनार्थ हेतु आपकी ओर सादर संप्रेषित ।
(टी.आर.घुव) जिला प्रभारी क्रेडा जिला कार्यालय, दुर्ग