छत्तीसगढ़ राज्य के स्वप्न द्रष्टा, समाज में ब्याप्त कुरीतियों को नाटकों के माध्यम से दूर कर समाज में चेतना जगाने वाले, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डा खुबचंद् बघेल के योगदान के लिए कृतज्ञ राज्य की ओर से शासन की स्वास्थ्य सहायता योजना को उनका नाम देते हुए ” डा. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना ” के रूप में पूर्व वर्ती सरकार द्वारा जारी किया गया था. विगत दो माह पूर्व साय सरकार ने एकाएक डा. बघेल के नाम को हटाकर शहीद वीरनारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य सहायता योजना कर दिया.छत्तीसगढ़ की जनता वीरनारायण सिंह का ऋणी है उनके नाम से राज्य की किसी भी योजना के नामकरण से राज्य उसका कृतज्ञ रहेगा पर डा. खूब चंद बघेल के नाम को हटाने से न केवल कुर्मी समाज अपितु पूरा पिछडा वर्ग आहत हुआ है. समाज द्वारा अपनी भावनाओं से मुख्य मंत्री को अवगत कराने के बाद से अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिला है.
उक्त परिस्थिति में आगामी 10 सितम्बर मंगलवार को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर मुख्य मंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जायेगा. जिसके तहत दुर्ग में हिंदी भवन के सामने जे आर डी शास उच्च.माध्य. शाला के पास 11 से 3 बजे तक मनवा कुर्मी समाज दुर्ग राज के राज प्रधान श्रीमती दुलारी वर्मा के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया जाकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जायेगा. राज प्रधान द्वारा सभी स्वजातीय जनों के साथ साथ अन्य पिछड़े वर्ग के लोगों से भी विरोध प्रदर्शन में उपस्थिति हेतु अपील की गई है.
उक्त जानकारी दुर्ग नगर इकाई अध्यक्ष रोशन वर्मा ने दी है.