नगर निगम भिलाई के 70 वार्डों में बनेगा झंडा स्थल लहराएगा तिरंगा ,


भिलाई :- नगर निगम भिलाई के महापौर नीरज पाल के अध्यक्षता में महापौर परिषद द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया है। नगर निगम भिलाई के 70 वार्डों में झंडा स्थल बनेगा। जहां पर स्वाभिमान पूर्वक वार्ड का प्रत्येक नागरिक आने वाले 26 जनवरी को झंडा फहराएगा। इससे बच्चों में, युवाओं में, एवं आम नागरिकों में नागरिकों में राष्ट्रीय भावना जागृत होगी। इस क्षेत्र में देशभक्ति की भावना जागृत करने के लिए एक नया प्रयोग होगा। अभी वर्तमान में शाहिद उद्यान सेक्टर 5, नेहरू नगर चौक, अंडा चौक खुर्सीपार एवं नगर भिलाई के मुख्य कार्यालय में 24 घंटे तिरंगा झंडा लहरा रहा है। राष्ट्रभक्ति की भावना सभी में पल्लवित हो। वहां पर सब लोग एकत्रित हो एक पहचान स्थल बने इसी उद्देश्य से सभी वार्ड में झंडा स्थल बनेगा। इस प्रस्ताव पर परिषद के सभी सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए ध्वनि मत से पारित किया। यह भी सुझाव आया कि एक व्यवस्थित डिजाइन ड्राइंग बनाई जाए। इसके अनुरूप प्रत्येक वार्ड के अंदर सार्वजनिक जगह का चुनाव कर झंडा स्थल बनाया जाएगा। स्थल पर आकर्षक प्रकाश व्यवस्था भी की जाएगी। सहमति के दौरान नगर निगम भिलाई के एमआईसी सदस्य सीजी एंथोनी, लक्ष्मीपति राजू, संदीप निरंकारी, साकेत चंद्राकर, एकांश बंछोर, केशव चौबे, लालचंद वर्मा, मनान गफ्फार खान, चंद्रशेखर गंवई, सुनीता रानी गेरा, नेहा साहू, आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव, उपयुक्त नरेंद्र बंजारे, अधीक्षक अभियंता दीपक जोशी, एवं निगम के अधिकारी उपस्थित रहे ।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *