आदर्श सांस्कृतिक क्रीड़ा मंडल रिसाली द्वारा आयोजित पोला उत्सव में शामिल हुए सांसद विजय बघेल और विधायक ललित चंद्राकर


तीजा पोला पर्व की माताओं बहनों की दी हार्दिक शुभकामनाएं


छत्तीसगढ़ की पारंपरिक संस्कृति को सहेज कर रखना हम सब की नैतिक ज़िम्मेदारी

विधायक ललित चंद्राकर

आदर्श सांस्कृतिक क्रीड़ा मंडल रिसाली द्वारा दशहरा मैदान में
खेती किसानी और समृद्धी का प्रतीक पोला त्यौहार धूम-धाम के साथ मनाया गया। किसानों ने आज अपने बैलों को नहा धुलाकर सजाया और उनकी पूजा की। इसी के साथ घरों में पकवान बनाए गए और लोगों ने मिलकर त्यौहार का आनंद लिया।
साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हुआ और विभिन्न पारंपरिक खेलो का आयोजन किया गया साथ ही बैला दौड़ का आयोजन किया गया

इस कार्यक्रम में दुर्ग सांसद विजय बघेल शामिल होकर भगवान शिव, नांदिया बैला और जाता-पोरा की पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने बताया कि पोला त्योहार मनाने के पीछे यह कहावत है कि अगस्त माह में खेती-किसान‍ी काम समाप्त होने के बाद इसी दिन अन्नमाता गर्भ धारण करती है यानी धान के पौधों में इस दिन दूध भरता है इसीलिए यह त्योहार मनाया जाता है।
यह त्योहार पुरुषों, स्त्रियों एवं बच्चों के लिए अलग-अलग महत्व रखता है। इस दिन पुरुष पशुधन (बैलों) को सजाकर उनकी पूजा करते हैं। स्त्रियां इस त्योहार के वक्त अपने मायके जाती हैं। छोटे बच्चे मिट्टी के बैलों की पूजा करते हैं।
इस अवसर पर सभी माताओं और बहनों को तीजा पोला त्यौहार की बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित किया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य माया बेलचंदन, रिसाली निगम महापौर श्रीमति शशि सिन्हा,सांसद प्रतिनिधी दीपक (पप्पू) चंद्राकर, मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र सैंडे जी, महामंत्री राजू जंघेल , दशरथ साहू, पार्षद मनीष यादव, सुनंदा चंद्राकर, विधि यादव, सविता धवज, हरीश नायक, विक्की सिन्हा, अनुपम साहू, सोनू राम सिंह, एवम् समस्त नागरिक गण उपस्थित रहेl*


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *