Corona breaking : यह दो मशहूर एक्ट्रेस हुए कोरोना पॉजिटिव, सोशल मीडिया पर दी जानकारी


Mahhi Vij Covid Positive: साल 2020 में शुरू हुआ कोरोना वायरस अब एक बार फिर देशभर में अपने पैर पसार रहा है। मार्च महीने में अब तक कई केस सामने आ चुके हैं। ये वायरस अब फिल्म इंडस्ट्री में भी पहुंच गया है। बीते दिनों एक्ट्रेस किरण खेर और पूजा भट्ट इसकी चपेट में आई हैं। वहीं अब टीवी एक्ट्रेस माही विज (Mahhi Vij) को भी कोरोना हो गया है।

माही विज को हुआ कोविड

इसकी जानकारी खुद एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करके दी है। एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर कहा, रिजल्ट को आए चार दिन हो गए हैं कि मैं कोविड पॉजिटिव हूं। जैसे ही मुझे फीवर और बाकी लक्षण आए तो मैंने टेस्ट किया। मुझे सबने बोला कि मत कर, फ्लू है, वेदर चेंज हो रहा है, लेकिन मैं बस सेफ रहना चाहती थी, क्योंकि घर पर बच्चे हैं। तो मैंने टेस्ट कराया और मेरा कोविड पॉजिटिव आया.

बच्चों से अलग रह रही है एक्ट्रेस

आगे माही ने बताया कि इन दिनों वह अपने  बच्चों से दूर है। ऐसे में उन्हें रोना आ रहा है। उन्होंने कहा, मैं अपने बच्चों से दूर हूं। मैं जब वीडियो पर तारा को देखती हूं तो मुझे बहुत रोना आता है। वह बोलती है मम्मा चाहिए. खुशी मुझे कॉल करती है और कहती है, मम्मा मैं आपको मिस कर रही हूं। ये पहले कोविड से ज्यादा खतरनाक है।

शिल्पा के पति राज कुंद्रा भी हुए कोविड पॉजिटिव

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा भी इस वायरस का शिकार हुए है। फोटोग्राफर विरल भयानी इसकी जानकारी दी है। उन्होंने राज की एक फोटो पोस्ट कर लिखा है कोविड पॉजिटिव। राजकुंद्रा अपने परिवार से दूर आइसोलेशन में हैं।  हालांकि अभी तक शेट्टी परिवार की तरह से इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *