विधायक ललित चंद्राकर विभिन्न मतों से निर्मित समाजिक व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण


दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बोरई में छत्तीसगढ़ शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत निर्मित विभिन्न समाजिक भवन का लोकार्पण एवं वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान समारोह के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने शामिल हुआ। विकास कार्यों का लोकार्पण किया गांव के विकास में योगदान प्रदान करने वाले वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। सभी ग्रामीणों को विकास कार्यों के लिए शुभकामनाएं दी।
लोकार्पण
मितानिन भवन मद जिला खनिज न्याय मद 7 लाख
सामूदायिक भवन पुराना पंचायत समग्र विकास योजना 6.50लाख
विश्वकर्मा सामूदायिक भवन मुख्यमंत्री 10 लाख
यज्ञ शाल भवन निर्माण अन्य पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण 6 लाख
आदीवासी भवन कृषि मंडी बोर्ड 10 लाख
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष गिरेश साहू,सरपंच पदमा टीकम साहू,जिला पंचायत सदस्य लक्षमी साहू, जनपद पंचायत सदस्य भानाबाई ठाकुर,शिव कुमारी वैष्णव जी,शाला विकास समिति अध्यक्ष परमा नंद यादव,पूर्व सरपंच नगपुरा सुखदेव देवांगन जी,ओमेस्वर यादव,संतोष साहू,शत्रुहन साहू,छत्रपाल साहू,प्रितपाल ठाकुर, डॉ टीकम साहू,नरेंद्र देशमुख, झमेन्द्र भूषण वैष्णव, ठपेन्द्र यादव ,सूतिक्षण यादव,उत्तम चंद्रकर,रामजी साहू,लखन ढीमर,दीपक यादव, नीलाम्बर ठाकुर,कैलाश सिन्हा, ढाल सिंग,कांति लाल,शंकर लाल,जितेंद्र गुप्ता, मोहन ठाकुर व समस्त ग्रामीण जन उपस्थित रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *