भिलाई. बोल बम एवं शिव कल्याण समिति के अध्यक्ष व नगर निगम भिलाई के उपनेता प्रतिपक्ष दया सिंह के निवास पर अचानक श्री जामणी पाटेश्वर धाम बालोद से संत रामबालक दास जी महा त्यागी पहुंचे। जहां दया सिंह ने उनसे मुलाकात कर आशीर्वाद लिया और कौशल्या देवी तीर्थ मंदिर निर्माण हेतु दया सिंह को अहम जिम्मेदारी दी गयी । दया सिंह ने बताया कि पाटेश्व् धाम वाले संत बाबा का आशीर्वाद सदैव उन्हें मिलने आ रहा है।