भिलाई – आज दुर्ग राज के प्रकरण बैठक भिलाई 3 के कुर्मी भवन में हुआ। महापुरुषों के पूजा अर्चना से कार्यक्रम की शुरुआत हुया, उसके बाद दुर्ग राज के दिवंगत स्वजातीय गणो को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।राज प्रधान दुलारीवर्मा का भिलाई3 इकाई प्रमुख मोरध्वज वर्मा द्वारा सम्मान किया गया।केंद्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश वर्मा,केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य नीलकंठ वर्मा का स्वागत किया गया ।इसके बाद प्रथम एजेंडा छात्रवृत्ति कोष विस्तार कैसे करे ,बिसौहा मढ़ रिया एवम ईश्वरी वर्मा ने विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया,।राजप्रधान के अपने उदबोधन में कहा कि महका कला के दुर्गा रानी वर्मा को आगे पढ़ाई में मदद करने एवम वर्तमान में उसे 11111 रुपए की मदद किया गयाऔर राज प्रधान ने समाज के सभी सदस्यों से छात्रवृत्ति कोष में दान के लिए अपील किया । ताकि किसी मदद किया जाय ।छात्रवृत्ति कोष में 10 लाख के राशि मे बैंक में फिक्स कर ब्याज से निर्धन छात्रों में मदद किया जाय । दुर्ग राज के कोषाध्यक्ष के पुत्री निधि वर्मा नीट पी जी मे आल इंडिया 140 रेंक आने पर सम्मानित किया गया।भिलाई 3 चरोदा निगम के अंतर्गत स्वजातीय पार्षदगण नेता प्रतिपक्ष खिलावन वर्मा,महिला बाल विकास प्रभारी दीप्ति आशीष वर्मा,मनीष वर्मा,अभिषेक वर्मा,तुषान्त वर्मा,डे साहब का सम्मान किया गया ततपश्चात 15 प्रकरण का निपटारा किया गया। इस प्रकरण बैठक में उपस्थिति प्रदान किया सलाहकार ईश्वरी वर्मा,बिसौहा वर्मा,राधेश्याम वर्मा,संजय बंछोर
दिनेश वर्मा,योगेंद्र वर्मा प्रेमलाल वर्मा,सुदर्शन वर्मा, वर्मा,बीटावन,वर्मा,राधेश्याम वर्मा
राजमंत्री रमा शंकर वर्मा उप राजमंत्री सुदेश बंछोर ,,प्रह्लाद वर्मा,उमेश बघेल,,मोहेंद्र मढ़रिया,राम पयारे,गणेश राम,उभय बंछोर, भरत मढ़रिया,केदार वर्मा,, मोहन वर्मा,मुकेश वर्मा,, डॉ गणेश वर्मा
रमाशंकर वर्मा,हेमंत मढ़ रिया,महेंद्र वर्मा ,शारदा वर्मा, साधना वर्मा,मंजू वर्मा टिकेंद्र वर्मा,रेखा वर्मा तारा कश्यप वीना वर्मा उमेश वर्मा केशरी वर्मा खिलेश वर्मा,आभार प्रदर्शन मोरध्वज वर्मा ने किया ।