धमतरी। प्रदेश सहित धमतरी जिले में भी इन दिनों शराब प्रेमी निराश है.क्योंकि शराब दुकानों में शराब नहीं मिलने के कारण शराब प्रेमियों में काफी निराशा दिख रही है. वही इससे राजस्व का घाटा तो हो ही रहा है और जो शराब ठेके पर 15 मई तक नया स्टॉक आने की बात की जानकारी मिली है. वह भी रेट बढ़ कर आएगा, जोकि शराब प्रेमियों के लिए यह खबर भी निराश करने वाली है.
वही इस मामले में जब धमतरी पहुंचे खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन से जब सवाल पूछा गया कि धमतरी जिले सहित प्रदेश में शराब की कमी है तो उन्होंने कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है, तो ऐसे में शराब प्रेमियों के चेहरे पर निराशा तो दिखेगी ही….