रायपुर :- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिन के छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. शुक्रवार रात वह राजधानी रायपुर पहुंचे. अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, गृह मंत्री 25 अगस्त तक अंतरराज्यीय समन्वय बैठक समेत कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वही केंद्रीय गृह मंत्री नवा रायपुर से चम्पारण स्थित वल्लभाचार्य आश्रम के लिए रवाना हो गए हैं। शाह के साथ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी चम्पारण गए हैं। दोनों नेता दोपहर में वहां से लौटेंगे। इसके बाद नवा रायपुर में बैठकों का दौर शुरू होगा।
बता दे की शाह 25 अगस्त की सुबह शाह 11 बजे राष्ट्रीय क्राइम रिकार्ड ब्यूरो (एनसीबी) के ब्रांच कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वहीं समीक्षा बैठक भी होगी। दोपहर 2 बजे छत्तीगसढ़ सरकार के अफसरों के साथ उनकी बैठक होगी, इसमें राज्य की विकास योजनाओं पर चर्चा होगी। दोपहर साढ़े 3 बजे शाह होटल से रायपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और करीब 4 बजे उनका विशेष विमान दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा।
अमित शाह के कार्यक्रम का शेड्यूल
दोपहर 12 बजे से डेढ़ बजे तक इंटर स्टेट को ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में शामिल होंगे.
दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक छत्तीसगढ़ पुलिस के कामकाज की समीक्षा करेंगे.
तीन दिन के छत्तीसगढ़ दौरे पर अमित शाह, छत्तीसगढ़ सरकार के अफसरों के साथ करेंगे मैराथॉन मीटिंग….
शाम 4 बजे से 6 बजे तक छ्त्तीसगढ़ के विकास कार्यों की समीक्षा.
रात 8 बजे 9.30 बजे के बीच डीजीपी से वन टू वन चर्चा करेंगे.