CG : राखी बांधने निकली महिला से रास्ते में गैंगरेप…बारी बारी दर्जनभर से अधिक दरिंदो ने दिया वारदात को अंजाम


रायगढ़ : जिला मुख्यालय से महज 20 किलोमीटर दूर एक महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। पुलिस इस मामले में कुछ आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उक्त घटना पुसौर थाना क्षेत्र का है।


इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पुसौर ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम कसाईपाली में रक्षाबंधन की शाम रायगढ़ जाने निकली एक 27 वर्षीय महिला को कुछ युवकों ने बलपूर्वक अगवा कर तालाब की ओर ले गए और उसके साथ गैंगरेप किया है। इस घटना में एक दर्जन से भी अधिक युवकों के शामिल होनें की जानकारी सामने आई है। आरोपियों के द्वारा करीबन 5 घंटे तक रेप करने के बाद फरार हो जाने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद किसी तरह पीडि़ता अपने घर पहुंची और परिजनों को घटना से अवगत कराते हुए आज पुसौर थाने में मामले की रिपोर्ट लिखाई है, जिसके बाद पुलिस मामले की गंभीरता को लेकर अलग-अलग टीम बनाकर आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है। जिसमें अभी तक पुलिस ने कसाईपाली, घुटकूपाली और सोडकेला के कुछ युवकों को हिरासत में लेने की बात कही जा रही है। साथ ही साथ अन्य आरोपियों को पकडऩे के लिये टीम लगी हुई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिन आरोपियों के द्वारा गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया है वो सभी नशे के आगोश में डूबे हुए थे और फिर महिला को अकेला देखकर उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए हैं।

रक्षाबंधन की शाम जिला मुख्यालय से लगे हुए गांव में एक महिला के साथ गैंगरेप की घटना हो जाने के बाद से रायगढ़ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी पुसौर थाना पहुंचकर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने अलग-अलग टीम बनाकर गांव-गांव में छापेमारी की और कुछ देर बाद 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। रक्षाबंधन के दिन ऐसी घटना का शिकार हुई इस बहन की व्यथा को समझा जा सकता है।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बताया कि पुलिस घटना की जानकारी मिलते ही लगातार कार्रवाई में लग गई है। लोगों से पूछताछ, आरोपियों की पहचान और चिन्हित लोगों को हिरासत में लेकर लगातार पूछताछ कर मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है, जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश हो जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *