रायपुर। सिरपुर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सतीश जग्गी विगत दिनों दिल्ली प्रवास पर थे और शनिवार को वापस राजधानी पहुंचने पर कार्यकर्ताओ ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया, वहीं देर शाम तक श्री जग्गी अपने समर्थकों के साथ बैठक भी किया। हालाकि बैठक में क्या चर्चा हुई हैं इसकी जानकारी हमें नहीं मिल पाई है पर बैठक से बाहर आए समर्थकों के बॉडी लैंग्वेज से लग रहा था कि दिल्ली दरबार से कुछ अच्छा संकेत मिला है।
गौरतलब हो की विधानसभा चुनाव निकट हैं और कांग्रेस से जुड़ा हर बड़ा नेता विधानसभा की टिकिट की प्रत्याशा में दिल्ली में अपने-अपने गोंटी बिठाने में अभी से जुट गया है। यहां पर हम आपको यह बतादे कि श्री जग्गी का ननिहाल बागबाहरा हैं और वे खल्लारी विधानसभा में चुनाव भी लड़ चूके है वर्तमान में श्री जग्गी के दिल्ली से वापस आने और उनके समर्थकों द्वारा राजधानी में बैठक करना बिना कुछ कहें बहुत इशारा कर रहा है।