रायपुर । तिल्दा थाना अंतर्गत सीमेंट कंपनी में मैकेनिकल इंजीनियर की लगभग 200 फीट की ऊंचाई से गिरने से मौत हो गई। मैकेनिकल इंजीनियर के परिजनों और वर्कस ने मौत के लिए फैक्ट्री प्रबंधन को दोषी करार दिया है। उनका कहना है कि प्रबंधन की लापरवाही के कारण इंजीनियर की मौत हुई. परिजन नौकरी और मुआवजा की मांग कर रहे हैं। फिलहाल कंपनी प्रबंधन की तरफ से अब तक कोई जवाब नहीं मिल पाया। पुलिस पूरे मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक तिल्दा के अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड कंपनी में हादसा हुआ। हादसा होने के बाद 11 बजे इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी गई। सूचना के बाद मृतक के परिजन फैक्ट्री पहुंचे और फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों के साथ ही कंपनी में काम करने वाले मजदूरों ने भी प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. जो शनिवार देर शाम तक चला. परिजनों और मजदूर यूनियन ने परिवार को 40 लाख रुपये मुआवजा और घर के एक सदस्य को स्थायी नौकरी देने की मांग की।