भिलाई :- फील परमार्थम आश्रम सेक्टर 3 भिलाई में आश्रित बेसहारा बुजुर्ग एवं मानसिक रूप से कमजोर लोगो की सेवा बेहतर करने हेतु जनसहयोग से आइसोलेशन शेड के निर्माण हेतु माननीय सांसद विजय बघेल जी द्वारा भूमिपूजन संपन हुआ
भूमिपूजन एस.एन.जी. डी. एस. सेक्टर-4, के पंडित श्री प्रकाश शर्मा जी द्वारा किया गया।
शेड निर्माण हेतु अभी तक 60% फंड एकत्रित किया गया है।इस अवसर पर
रवि आहूजा जी, रायपुर
सुनील चव्हाण जी, मुंबई
निधि पांडे जी, रायपुर
इंदरजीत सिंह, HTC भिलाई
टी. यू.सुनील जी, भिलाई
इस दौरान समाज के प्रबुद्धजन मौजूद रहे।
वि.के बाबू जी, प्रदीप पिल्लई जी, लिलेश देशमुख जी जी उपस्थित थे।