भारती विश्वविद्यालय दुर्ग में स्वतंत्रता दिवस समारोहपूर्वक हर्षोल्लास से मनाया गया


दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय दुर्ग में स्वतंत्रता दिवस समारोहपूर्वक हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के माननीय कुलाधिपति श्री सुशील चन्द्राकर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। तदोपरांत राष्ट्रगान गाया गया। अपने उद्बोधन में श्री सुशील चन्द्राकर ने पूरे भारती विश्वविद्यालय परिवार एवं सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने वीर शहीदों के बलिदानों को भी याद किया। इस अवसर पर ज्वाइंट डायरेक्टर श्रीमती शालिनी चन्द्राकर की गरिमामय उपस्थिति रही। माननीय कुलपति डाॅ. बी.एन. तिवारी ने कहा कि स्वतंत्रता आन्दोलन में तत्कालीन विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि भारती विश्वविद्यालय में संचालित सभी विभाग उत्कृष्ट हैं और प्रोफेसर अधिकतर युवा हैं। इससे विश्वविद्यालय लगातार उच्च शिक्षा और शोध में उत्कृष्टता की ओर बढ़ रहा है। माननीय प्रति-कुलपति डाॅ. आर.एन.सिंह ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। कुलसचिव डाॅ. वीरेन्द्र कुमार स्वर्णकार ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में एनसीसी कैडेट ने केअर टेकर विंग फ्लाइंग ऑफिसर डाॅ. शोभा सिंह ठाकुर, 01सीजी रेजिमेंट बटालियन एनसीसी अंजोरा के नायब सुबेदार निर्मल कुमार घोष, हवलदार रिंकू सिंह के निर्देशन में राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में डाॅ. स्वाती पाण्डेय, डाॅ. अजय सिंह, डाॅ. मृत्युंजय सतपती, डाॅ. प्रतिभा कुरूप, डाॅ. गिरजाशंकर पटेल, डाॅ. एस.के. ताम्रकार, डाॅ. स्नेह कुमार मेश्राम, श्री योगेश देशमुख, श्री घनश्याम साहू, श्री प्रभजोत सिंह भुई, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक सहित बड़ी संख्या में प्राध्यापक और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।


 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *