सेंट थॉमस महाविद्यालय भिलाई में जिंदगी ना मिलेगी दुबारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया


सेंट थॉमस महाविद्यालय भिलाई में जिंदगी ना मिलेगी दुबारा कार्यक्रम का आयोजन सेंट थॉमस महाविद्यालय, रूआबांधा भिलाई के वाणिज्य स्नातकोत्तर विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एवं उद्योग रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सड़क सुरक्षा, स्वस्थ जीवन शैली स्टार्ट अप व्यापार, आत्म निर्भरता एवं स्वरोजगार पर मुख्य रूप से विचार किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के माननीय विधायक श्री ललित चंद्राकर थे। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सकारात्मक व्यवहार एवं विचार ही जीवन में सफलता का मूल मन्त्र है। छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री अजय भसीन ने छात्रों को समय का महत्व समझाते हुए सफल उद्यमी बनकर विकसित भारत अभियान में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया। छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एवं उद्योग भिलाई शाखा के अध्यक्ष श्री गार्गी शंकर मिश्रा ने कहा कि शैक्षणिक ज्ञान के साथ व्यावहारिक ज्ञान भी महत्वपूर्ण है। आज के युवा को नौकरी मांगने के स्थान पर नौकरी देने वाला बनने का प्रयास करना चाहिए। अंतर्राष्ट्रीय वेलनेस कोच श्री असीम सहगल ने छात्रों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाकर जीवन में सफल होने के लिए प्रेरित किया। सीए जनसंपर्क विभाग के अध्यक्ष श्री प्रभजीत सिंह ने छात्रों को जीवन में सही करियर के चुनाव के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। ट्रैफिक एसआई श्री राजमणि सिंह ने छात्रों को सड़क पर गाड़ी की गति को नियंत्रित रखते हुए सुरक्षा के साथ गाड़ी चलाने के लिए प्रेरित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एम जी रोईमोन ने वाणिज्य विभाग को इस कार्यक्रम के सफल आयोजन पर अपनी शुभकामनायें दी। वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ सपना शर्मा ने सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया। सभी अतिथियों ने महाविद्यालय के वंदे मातरम पार्क में वृक्षारोपण किया । वाणिज्य विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ नीलम गाँधी एवं भिलाई चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव श्री सुनील मिश्रा ने कार्यक्रम का संचालन किया। वाणिज्य विभाग के छात्र एवं प्राध्यापक तथा अन्य विभागों के प्राध्यापकों एवं छात्रों ने कार्यक्रम में उत्साह के साथ भाग लिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *