देश की आज़ादी में आहुति देने वाले महापुरुषों की याद एवं तिरंगे के प्रति सम्मान दर्शाता “हर घर तिरंगा” अभियान प्रदेशवासियों को देशप्रेम की भावना से ओतप्रोत कर रहा है।
इस अवसर पर “घर घर तिरंगा, सबू घर तिरंगा” हल्बी और हिंदी भाषा में प्रस्तुत यह सुमधुर गीत आपके मन में देशभक्ति की भावना का संचार कर देगा… अवश्य सुनें !