पहले अपने नेताओं के संपर्क में रह लें, बस्तर में होने वाली बैठकों से गायब रहते है, नेता प्रतिपक्ष के बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता के भाजपा में शामिल होने वाले बयान पर सीएम ने साधा निशाना


रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर एयरपोर्ट से अंबिकापुर के लिए रवाना हुए। रवाना होने से पहले विभिन्न मुद्दों पर पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने कहा आज अंबिकापुर एयरपोर्ट पर ट्रायल लैंडिंग होगा। उसमें शामिल होने जा रहा हूं। उसके बाद भागवत कथा में जाऊंगा। उसके पश्चात शाम को कर्नाटक दौरे पर रहूंगा ।

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि बजरंग बली की जय बोलने में कोई तकलीफ नहीं है। छत्तीसगढ़ में रामायण 15 साल के राज में कभी कराएं। कभी कौशल्या मंदिर बनाएं। पूरे राज्य में हम रामायण करा रहे, बल्कि रामायण मंडल को 5 हज़ार भी दे रहे हैं, तो यह दोनों को एक न करें, बजरंगबली अलग है। वह हम सबके आराध्य हैं और यह कह रहे हैं यह कमीशन के बारे में क्यों नहीं बोलते, हटाने के बारे में क्यों नहीं बोलते। कभी एक बार भी नहीं बोले। अरुणाचल प्रदेश में आग लगी है 12 में से 8 जिले में उत्पातियों को देखकर  गोली मारने का आदेश है, उनके बारे में क्यों नहीं बोलते।  इसके बारे में बताएं भारतीय जनता पार्टी पार्टी बन गई। उसके बारे में कुछ नहीं बोलेंगे।

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बयान पर बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता भाजपा के संपर्क में हैं। जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है। नारायण चंदेल जी पहले अपने नेताओं के तो संपर्क में रह ले बस्तर में बैठक होती है। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल  गायब रहते हैं यह जितने नेता हैं पुराने रमन सिंह धरमलाल कौशिक नारायण चंदेल सबको नित्य में धकेल दिया गया है ।

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल कहा कि सरकार के पास पैसा नहीं है तो रोजगार निकालकर तनख्वाह कहां से देगी। जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि नारायण चंदेल पूरे बजट में थे। बजट भाषण में कहा था कि छत्तीसगढ़ में  अगर खराब अर्थव्यवस्था होती सारी योजना हम लागू नहीं कर पाते। राजीव गांधी किसान योजना हो या, चाहे अभी बेरोजगारी भत्ता देने की बात हो और जहां तक की वेतन की बात है हम लोगों ने कोरोना काल में किसी कर्मचारी के वेतन में कटौती नहीं की, जबकि उस समय देश के 6 राज्यों में कटौती की जा रही थी। जितना कर्ज भारत सरकार ने लिया है आज तक कभी नहीं लिया गया था नारायण चंदेल जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *