राज्य शासन के निर्देशानुसार आज पूरे प्रदेश के साथ संकुल स्तरीय मेगा शिक्षक पालक बैठक का आयोजन संकुल केन्द्र झीट में हुआ।
जिलाधीश महोदय के निर्देशानुसार पालकों के साथ जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति हेतु संकुल स्तर पर किया गया अपेक्षित प्रयास का परिणाम आज झीट में पालकों और जनप्रतिनिधियों की सहभागिता विशेष रूप से देखने को मिला। बैठक की उद्देश्य पर श्रीमती भारती दुबे संकुल प्राचार्य ने प्रकाश डालते हुए बैठक में उपस्थित समस्त पालक व जनप्रतिनिधियों का हृदय से स्वागत किया। शिक्षक पालक बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हर्षा लोकमणी चन्द्राकर ने कहा कि पालकों की सहभागिता अनिवार्य रूप से सुनिश्चत होना चाहिए ताकि एक बेहतर समाज के साथ एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण की संकल्पना पूरा हो सकें उन्होंने कहा कि पालकों के विद्यालय के प्रति सक्रियता उनके विशेष सहयोग, शिक्षक -पालक के मध्य रिश्ता को मजबूत तो करता ही है,साथ ही बच्चों की सर्वांगीण विकास में विशेष योगदान देकर एक बेहतर नागरिक निर्माण को एक निश्चित आकार भी देता है शासन के मंशानुसार कार्यक्रम हेतु तैयार रूप रेखा और इसका मैदानी स्तर पर बेहतर कार्यान्वयन, बेहतर भविष्य व मजबूत राष्ट्र को स्पष्ट करता है
मेगा बैठक के रुप रेखा के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए संकुल समन्वयक सुशील कुमार सूर्यवंशी ने पालकों के बीच निर्धारित 12 बिंदु पर विस्तार से चर्चा कर उन सभी बिंदुओं पर विशेष पहल करने पालकों से आग्रह किया। साथ ही ई जादुई पिटारा एप को लगभग 50 पालकों से व्हाट्सएप पर डाउनलोड कराकर उसका उपयोग स्वयं व बच्चों को करने देने हेतु निवेदन किया।
बैठक में प्रमुख रूप से 12 बिंदु क्रमशः 1.मेरा कोना 2.छात्र दिनचर्या 3. बच्चे ने आज क्या सीखा 4. बच्चा बोलेगा बेझिझक 5. बच्चों की अकादमिक प्रगति एवं परीक्षा पर चर्चा 6. पुस्तक की उपलब्धता 7. बस्ताविहिन शनिवार 8.विद्यार्थियों के आयु/कक्षा अनुसार स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषण की जानकारी 9.जाति/आय/निवास प्रमाणपत्र 10.न्यौता भोजन 11.विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं, छात्रवृत्ति एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी 12.विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से शिक्षा हेतु पालक एवं छात्रों को अवगत कराना रहा । उपरोक्त सभी बिंदुओं पर विद्यालयीन शिक्षक/व्याख्याता क्रमशः तृप्ति वर्मा,पूजा सिन्हा, कुलकर्णी मैडम,पुष्पा वैद्य, श्वेता ठाकुर, सारिका पटले,प्रतिभा वर्मा, स्वाति सिंह, परस राम पटेल के द्वारा विस्तार से पालकों के साथ साझा किया गया।
मेगा शिक्षक पालक बैठक में शामिल चिकित्सक डॉ विजेता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झीट ने बच्चों की स्वास्थ्य गत महत्वपूर्ण जानकारियों को पालकों के बीच साझा किया । शिक्षा विद अधिकारी के रूप में जिला से उपस्थित श्री विवेक शर्मा एपीसी समग्र शिक्षा जिला दुर्ग ने पालकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चों के समुचित विकास के लिए आपका सजगता मील के पत्थर साबित हो सकता इसलिए विद्यालय से आपका सतत् जुड़ाव महत्वपूर्ण है पर विस्तार से चर्चा किया। संकुल स्तरीय मेगा शिक्षक पालक बैठक में चार ग्राम पंचायत क्रमशः झीट, कापसी, महुदा,उफरा एवं कोपेडीह के पालक, सरपंच श्रीमती शशिकला सिन्हा, वरिष्ठ भाजपा नेता भुवनलाल सर्वे, पूर्व सरपंच धर्मेंद्र कौशिक, कामता पटेल, पवन ठाकुर, युवा नेता रूपेंद्र राजू साहू, रमेश कौशिक, राधेलाल साहू, शाला प्रबंधन समिति के सदस्य ,स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ कुल 187 पालक महिला एवं पुरुष शामिल हुए। बैठक में संकुल अंतर्गत पांच प्राथमिक व 02 उच्च प्राथमिक के साथ 01 हायर सेकंडरी से कुल 32 शिक्षक उपस्थित रहे। मेगा शिक्षक पालक बैठक में जिला आब्जर्वर श्रुति अग्रवाल उप पंजीयक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती पूजा सिन्हा व्याख्याता ने किया एवं आभार व्यक्त संकुल समन्वयक सुशील कुमार सूर्यवंशी ने किया। कार्यक्रम समापन के बाद एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत जनप्रतिनिधि एवं शिक्षाविद व अधिकारियों द्वारा विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया।