दुर्ग। जिला के प्रतिभाओं को बढ़ावा देने एवं उनको उचित स्थान दिलाने के लिए लगातार दुर्ग ग्रामीण के विधायक एवं प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू प्रतिबद्ध लगते हैं वह लगातार खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने का प्रयास पिछले साल 4 साल से करते आ रहे हैं सिलसिला में इसी सिलसिला को आगे बढ़ाते हुए दुर्ग जिला कबड्डी प्रीमीयर लीग विधायक ट्रॉफी का शुभारंभ 6 मई आज और कल 7 मई होने जा रहा है कबड्डी प्रेमियों के लिए एक यह सुनहरा अवसर है स्वर्गीय भरत लाल देशमुख स्मृति क्रीड़ा संस्थान कुथरेल के सहयोग से जो दिल से दुर्ग जिला कबड्डी प्रीमियर लीग विधायक ट्रॉफी का आयोजन 6 एवं 7 मई को शाम 6:00 बजे कुथरेल ग्राम में किया जा रहा है जिसमें मुख्य अतिथि ताम्रध्वज साहू उपस्थित रहेंगे अध्यक्षता करेंगी श्रीमती पुष्पा भुवनेश्वर यादव अध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग विशेष अतिथि में उपस्थित रहेंगे जितेंद्र साहू महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी, नंद कुमार सेन अध्यक्ष केस सिल्क बोर्ड, श्रीमती योगिता चंद्राकर कृषि सभापति जिला पंचायत, श्री केशव बंटी हरमुख उपाध्यक्ष श्रम कल्याण मंडल, श्री देवेंद्र देशमुख अध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग, श्रीमती शशि सिन्हा महापौर नगर निगम रिसाली, श्री केशव बंछोर सभापति नगर निगम रिसाली, श्री शमिता गायकवाड उपाध्यक्ष जनपद दुर्ग, हर्ष साहू समाज सेवक छत्तीसगढ़, श्री डी केंद्र हिरवानी अध्यक्ष नगर पंचायत उतई, मुकुंद पारकर अध्यक्ष सरपंच, श्रीमती प्रेरणा प्रदीप चंद्राकर सरपंच कुथरेल एवं संरक्षक हर्ष साहू