“हरेली” के पावन अवसर पर मंदिर,सत्संग मंदिर के पास,काली मंदिर रोड पंचशील नगर पश्चिम चरोदा में “एक पेड मां के नाम” के तहत “वृक्षारोपण” का कार्यक्रम रखा गया था l मंदिर प्रांगण और उद्यान क्षेत्र में बेल, आम, जामुन और नीम के पेड़ लगाए गए। सभी पोधे समिति द्वारा नीशुल्क दीया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमान डोमन लाल कोरशेवारा जी विधायक अहिवारा ,जिला महामन्त्री श्री प्रेम लाल साहू, विधायक प्रतिनिधि श्री सतीश साहूजी, श्री दिलीप पटेलजी, मण्डल अध्यक्ष श्रीमती सुषमा जेठानी जी, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष श्री रामखिलावन वर्मा जी, श्री चंद्रप्रकाश पांडे जी,पार्षद श्री फ़िरोज़ फारुकी जी, श्रीमती प्रेम लता चंद्राकर जी,व्यापारी प्रकोष्ट संयोजक श्री बिश्वनाथ सिन्हा जी,पूर्व मण्डल अध्यक्ष श्री प्रशांत आकान्त जी,पार्षद श्री रामा रेड्डी जी, भाजपा मंडल महामन्त्री श्री परमजीत सिंहजी, श्री मुकेश अग्रवाल जी,महिला मोर्चा के समस्त के सदस्य उपस्थित थे l
माननीय विधायक जी द्वारा भूमि पूजन का कार्य भी संपन्न हुआ। 22.36 लाख रुपए निविदा के मध्यम से सी सी रोड का निर्माण किया जाएगा।विधायक जी के सोजन्य से वार्ड मे भिन्न स्थान पर विकास कार्य हेतु अलग- अलग मद से 63 लाख रुपये दिए गए हैl
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए श्री शिव शक्ति सेवा समिति के सदस्यों को धन्यवाद, उपस्थित सभी सम्मानित नगर वासियों को हृदय से आभार।