CG – बेटे की निर्मम हत्या: मां को आया था बचाने, शराबी पिता ने गले-सीने पर चाकू से गोदकर मार डाला, आरोपी गिरफ्तार


गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। मां को बचाने गए पुत्र की पिता ने चाकू से वार कर हत्या कर दी। चाकू बरामद कर आरोपी पिता राजेंद्र उर्फ राजू साठे उम्र 58 साल निवासी सामंतपुर गौरेला को गिरफ्तार किया गया है। गौरेला थाना क्षेत्र का मामला है। बीती रात थाने में सूचना प्राप्त हुआ कि सामंतपुर में राजेंद्र साठे के द्वारा अपने पुत्र को घरेलू विवाद पर से चाकू मार दिया है। जिसे डायल 112 के द्वारा अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टर के द्वारा आकाश साठे को मृत घोषित कर दिया गया।

थाना गौरेला की टीम के द्वारा मौके में पहुंच कर आरोपी की पतासाजी कर हिरासत में ले लिया गया। प्रारंभिक जांच पर पाया गया कि मृतक आकाश साठे और उसके पिता राजेंद्र कुमार शराबी किस्म के थे और आए दिन किसी न किसी बात को लेकर पिता पुत्र का आपस में विवाद होता था। बीती रात को भी राजेन्द्र और उसकी पत्नी का भी किसी पारिवारिक कारणों से विवाद हो रहा था। उसी दौरान आकाश भी वहां पहुच गया। जिसके बाद पिता पुत्र में वाद विवाद इतना बढ़ा की पिता राजेन्द्र ने घर मे रखे चाकू से बेटे आकाश पर हमला कर दिया। हमला गले और सीने में किया, जिससे आकाश की मौत हो गई। प्रकरण में जांच कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *