मालगाड़ी से हावड़ा-मुंबई मेल टकराई,18 डिब्बे पटरी से उतरे, 3 की मौत, 20 घायल, जानें डिरेल की वजह


झारखंड :-  चक्रधरपुर में हावड़ा से मुंबई जा रही 12810 हावड़ा-सीएसएमट मेल के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसा राजखरस्वान वेस्ट आउटर और बाराबंबू स्टेशनों के aहुआ. रेलवे की मेडिकल टीमों ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. इस बीच बड़ी जानकारी सामने आई है कि क्यों और कैसे यह हादसा हुआ.


जिस जगह यह हादसा हुआ है वहां पहले से ही एक मालगाड़ी पहले डिरेल हुई थी, जिसके वैगन ट्रैक पर ही थे. हावड़ा-मुंबई मेल दूसरी ट्रैक से आ रही थी. तभी उन वैगन्स से टकराकर इसके कई डिब्बे भी पटरी से उतर गए.घटना मंगलवार तड़के सुबह 3.43 बजे की है. हादसे की सूचना मिलते ही चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय में हड़कम्प मच गया. आनन फानन में 4.15 में एआरएमई ट्रेन को रवाना किया गया है. वहीं कई यात्रियों के घायल होने की सूचना मिली है. तो कुछ की मौत हुई है. फिलहाल घायलों को रेलवे अस्ताल में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है.हादसे के बाद अब हावड़ा-मुम्बई मार्ग पर ट्रेन परिचालन बंद है. कई ट्रेनें इससे प्रभावित हो सकती है. रेलवे ने हादसे के बाद कुछ हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. पहला हेल्पलाइन नंबर, टाटानगर : 06572290324. चक्रधरपुर: 06587 238072. राउरकेला: 06612501072, 06612500244 और हावड़ा : 9433357920, 03326382217.

हादसे की तस्वीरें आईं सामने

रेल हादसे की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं. इसमें ट्रेन के डिब्बे अलग-थलग पड़े दिखे. कुछ चश्मदीदों ने बताया- हम सोए हुए थे. ट्रेन अपनी स्पीड से चल रही थी. तभी हमें जोर का झटका लगा. ट्रेन में चीखपुकार सी मच गई. बोगियों में यात्री यहां-वहां दौड़ने लगे. जोर से झटके के बाद ट्रेन के डिब्बे पटरी से अलग हो गए.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *