निवृत्तमान राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को आज दी जाएगी विदाई…नए राज्यपाल का शपथ समारोह 31 को


रायपुर: देश के कई राज्यों के राज्यपाल बदल गए हैं। राष्ट्रपति भवन की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार रमेन डेका को छत्तीसगढ़ का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल रमेन डेका 31 जुलाई को शपथ लेंगे।
हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पद और गोपननीयता की शपथ दिलाएंगे। इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने तैयारी शुरू करती दी। यह शपथग्रहण समारोह राजभवन में होगा। निवृतमान राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को विदाई आज 29 जुलाई को दी जाएगी।
असम से रहे लोकसभा सांसद
रमेन डेका 70 वर्षीय भाजपा से जुड़े रहे। वे 2009 से 2019 तक लोकसभा सांसद रहे। 2014 के चुनावों में वे असम की मंगलदोई सीट से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़कर निर्वाचित हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *