सेंट थॉमस महाविद्यालय में एन ई पी ओरियंटेशन एंड सेंसटाइजेशन प्रोग्राम पर संगोष्ठी सेंट थॉमस महाविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के लक्ष्यों को बारीकी से समझने हेतु एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख वक्ता के रूप में प्रोफेसर सारिका शर्मा, डिपार्मेंट आफ टीचर ट्रेंनिंग एंड नॉन फॉर्मल एजुकेशन जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली थी। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.एम.जी रोइमोन ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया एवं इस कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला। वक्ता प्रोफेसर शर्मा ने अपने वक्तव्य में बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति समानता, समावेशी शिक्षा, सामुदायिक सहभागिता एवं तकनीकी के प्रयोग पर बल देने वाली नीति है। उनके अनुसार शिक्षा ऐसी होनी चाहिए जो सभी स्तर तक आसानी से पहुंच सके उन्होंने ई सी सी ई फ्रेमवर्क, पेडगॉजिकल संरचना, अधिगम अनुभव को समृद्ध बनाने, मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य, नवाचार को शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में शामिल करने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. वी. शांति एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. रीमा देवांगन ने किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।