प्रदेश में हो रही घटनाओं पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है, आने वाले समय में इससे भी बड़ा प्रदर्शन होगा : दीपक बैज


रायपुर : कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज (Congress State President Deepak Baij) ने कहा कि प्रदेश में जो घटना घट रही है उस पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है, इसके खिलाफ हम विधानसभा घेराव करने निकले और यह प्रदर्शन सफल रहा। हजारों कार्यकर्ता पुलिस की बैरिगेटिंग के बाद भी पहुंचे

भाजपा द्वारा प्रदर्शन को फीका बताए जाने पर कहा कि, अगर कांग्रेस का प्रदर्शन फीका रहा तो सरकार इतनी डर क्यों रही थी जगह-जगह बैरिकेड लगाकर हमारे कार्यकर्ताओं को क्यों रोका जा रहा था, आने वाले समय में इससे भी बड़ा हमारा प्रदर्शन होगा। उन्होंने कहा कि हमारा संघर्ष सरकार के खिलाफ जारी रहेगा हम जिला और ब्लॉक स्तर के नेताओं से चर्चा कर बड़ी रणनीति बनाएंगे और इस भाजपा की निकम्मी सरकार के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगा। इस सरकार को चैन से बैठने नहीं देंगे साथ ही नगरीय निकाय चुनाव और उपचुनाव को लेकर भी रणनीति बनाएंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *