बस्तर। बढ़ते हादसे और मौत,हाल ही में धमतरी में बुधवार को भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी. ये हादसा धमतरी,कांकेर नेशनल हाइवे पर जगतरा के पास का बताया जा रहा है. यहां 11 लोगों की मौत हो गयी। ताजा मामला बस्तर में खेती कार्य के दौरान बड़ा हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक कावडगांव में ट्रैक्टर पलटने से 2 बच्चों की मौत हो गई है. हादसा बस्तर ब्लॉक में हुई है. जहां खेत में ट्रैक्टर चलाते वक्त ये हादसा हुआ. वही 3 घायल घायलों को मेडिकल कॉलेज जगदलपुर रिफर किया गया है।
भानपुरी थाने से मिली जानकारी के अनुसार मृतक और घायल सभी लोग किसान सुकरू के परिवार के हैं. खेत में ट्रैक्टर लेकर खेती संबंधी काम के लिए गए हुए थे, तभी अचानक ट्रैक्टर के पलटने से दो बच्चों की दबकर मौके पर मौत हो गई. मृतक बच्चों की उम्र 6 और 7 साल है।