भिलाई-भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसो. के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह (छोटू) के जन्मदिन पर संगठन के के प्रत्येक कर्मचारी ने अपने मालिक या छोटू भैया का जोरदार जन्मदिन मनाया उनके प्रवेश के समय भारी आतिशबाजी देखने को मिला साथ ही साथ 6 तल्ला का केक कटवाया गया भारी संख्या में संगठन के लोग उत्साहित थे अपने छोटू भैया का जन्मदिन की शुभकामना देने के लिए सभी ने हैप्पी बर्थडे टू यू के सुर में केक काटते समय गाना गए इंद्रजीत सिंह उर्फ छोटू ने भी अपने कर्मचारियों को के खिलाकर खुशी को दोगुना किया एवं साभियों का शुभकामना स्वीकार की इसी उपलक्ष में पत्रकार भी पहुंचे वे भी समाज सेवक इंद्रजीत सिंह ऑफ छोटू को जन्मदिन की शुभकामनाएं एवं बधाई दी