एशिया कप के मैच में आज पाकिस्तान से भिड़ेगी भारतीय विमेंस टीम, जानिये कितने बजे होगा मैच का टॉस…


एशिया कप के मैच में आज पाकिस्तान से भिड़ेगी भारतीय विमेंस टीम, जानिये कितने बजे होगा मैच का टॉस एशिया कप के पहले मैच में आज पाकिस्तान से भिड़ेगी भारतीय विमेंस टीम, पूरी दुनिया अक्टूबर में होने वाले विमेंस टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुट चूका है और इसीलिए लिए इस टूर्नामेंट को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। हरमनप्रीत की कप्तानी वाली भारतीय टीम का एशिया कप में दबदबा रहा है। बता दे की इंडिया ने चार में से तीन बार एशिया कप का टी20 खिताब जीता और चारों बार एशिया कप के 50 ओवरों के प्रारूप में जीत दर्ज की है। विमेंस एशिया कप टी20 टूर्नामेंट में भारत ने 20 में से 17 मैच जीते हैं। उसने 2022 के फाइनल में बांग्लादेश को हराया था। साथ ही साथ पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने इस टूर्नामेंट में 14 मैचों में 11 जीत दर्ज की है। इस महीने की शुरुआत में भारत ने दक्षिण अफ्रीका के साथ हुई टी20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ की थी। जबकि तीन टी20 मैचों में से दूसरा मैच बारिश में धुल गया था। वहीं पाकिस्तान को मई में हुई सीरीज में इंग्लैंड से हार झेलनी पड़ी थी। इस सीरीज में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 3-0 से हराया था। बताते चले की भारत और पाकिस्तान महिला एशिया कप मैच का टॉस भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे होगा। और फिर भारत और पाकिस्तान के बीच मैच शाम 7 बजे शुरू होगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *