सेंट थॉमस कॉलेज भिलाई में स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश प्रारंभ


भिलाई – सेंट थॉमस महाविद्यालय रुआबांधा सेक्टर भिलाई में स्नातक एवं स्नात्को- पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रारंभ हो चुका है, सेंट थॉमस महाविद्यालय को सर्वश्र महाविद्यालय का पुरस्कार भी प्राप्त हुआ है। यह शहर का सबसे पुराना शिक्षण संस है सेंट थॉमस महाविद्यालय में वर्तमान में बीकॉम, बीएससी, बी बी ए, बीसीए, बी कोर्सेज के अतिरिक्त, स्नातकोत्तर स्तर पर एम कॉम, एमएससी-गणित, भौति कंप्यूटर साइंस, आईटी रसायन बायोटेक, माइक्रोबायोलॉजी, बॉटनी जूलॉ एम.ए. अर्थशास्त्र, एम ए इंग्लिश, एम ए मनोविज्ञान, पीजीसी कोर्स (गाइडेंस ए कॉउन्सलिंग) पीजीडीसीए, बीएजेएमसी, पीजी इन बीएजेएमसी बी एड कोस् उपलब्ध है। जिसमें प्रवेश प्रदान किया जा रहा है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एम रोईमोन ने बताया की इस वर्ष कुशाभाऊ ठाकरे रायपुर द्वारा संचालित पीजी जर्नलिज्म कोर्स महाविद्यालय मे शुरू किया जा रहा है तथा छत्तीसगढ़ शासन आदेश प्राप्त हुआ है। और इसे हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग से सम्बद्ध करने – प्रयत्न जारी है। महाविद्यालय में शिक्षक प्रशिक्षण के साथ-साथ एनसीसी एनएसप् एवं रसायन माइक्रोबायोलॉजी एवं बायोटेक में रिसर्च सेंटर भी संचालित किए जाते महाविद्यालय के विशाल कैंपस में छात्राओं के लिए हॉस्टल की भी सुविधा उपलब्ध साथ ही केंद्रीय पुस्तकालय, कैंटीन, सर्व सुविधायुक्त जिम, एटीएम आदि का भी ल विद्यार्थी ले सकते हैं। महाविद्यालय में टेनिस बैडमिंटन वॉलीबॉल फुटबॉल हॉकी क्रिकेट के लिए उत्तम मैदान भी उपलब्ध है साथ ही इंडोर खेलों की व्यवस्था है



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *