भर्ती प्रक्रिया शुरू, आयोग ने जारी किया शेड्यूल, इस दिन से शुरू होंगे इंटरव्यू


रायपुर। छत्तीसगढ़ में आरक्षण पर फैसला आने के बाद भर्ती प्रक्रिया चालू हो गई है। प्रदेश में 58% आरक्षण बहाली का असर दिखाई दे रहा है। हाल ही में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने शेड्यूल जारी किया है। जिसमें इंटरव्यू की तारीखओं की घोषणा की गई है। आरक्षण के मामले में अटकी भर्ती प्रक्रिया एक बार फिर से शुरू हो गई है।CGPSC bharti 2023: छग लोक सेवा आयोग की तरफ से जारी शेड्यूल में वन सेवा संयुक्त परीक्षा 2020 के इंटरव्यू की डेट की घोषणा की गई है। आगामी 18 मई से 3 जून के बीच इंटरव्यू होगा। बता दें 211 पदों पर भर्ती प्रक्रिया होनी है। जिसके लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। गौरतलब है कि इस साल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होना जिसके मद्देनजर युवाओं को साधने के लिए अब भर्ती प्रक्रिया में ताजी आएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *