पुलिस की तीसरी आंख बंद, देख-रेख के अभाव में CCTV कैमरे हो रहे खराब, शहर के चौक चौराहों में लगे हैं कैमरे…


 मनेन्द्रगढ़। मनेन्द्रगढ़ शहर में सुरक्षा और अपराध की रोकथाम करने में अहम भूमिका निभाने वाले पुलिस की तीसरी आंख यानी कि C.C.T.V. कैमरा लंबे समय से बंद पड़ी है। शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर लगे यह कैमरे बदहाल हालत में पड़े है। दरअसल अपराध की रोकथाम और अपराधियों को पकड़ने में सहूलियत के मकशद से  2014 में शहर के दीनदयाल चौक, भगत सिंह चौक,बस स्टैंड के साथ अन्य प्रमुख चौक चौराहों पर व्यापारियों और प्रशासन की संयुक्त प्रयास से  C.C.T.V. कैमरे लगवाए गये थे.
Manendragarh News: मगर देख-रेख के अभाव में अधिकांश कैमरे बंद हो चुके है। इस संबंध में जिले के एसपी चंद्रमोहन सिंह ने कहा कि शहर में लगे सभी कैमरों की जांच कराकर जल्द ठीक कराया जाएगा. साथ ही शहर के व्यापारों से आग्रह कर अपनी-अपनी दुकानों में C.C.T.V. कैमरे लगवाने की अपील की जाएगी अब देखना होगा कि वर्तमान स्थित में सबसे अधिक जरूरत के इन C.C.T.V. कैमरों को कब तक सुधार हो पाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *