लखनऊ : उत्तरप्रदेश में बड़ी फेरबदल की गई है, राज्य सरकार ने 10 आईपीएस अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी कर दिया है, जारी आदेश के अनुसार शामली कमांडर अभिषेक झा -बिजनौर के कमांडर बनाए गए, बिजनौर कमांडर नीरज जादौन हरदोई के कमांडर बनाए गए, आईपीएस गौरव बंसवाल डीसीपी बनारस बनाए गए, आईपीएस गौरव बंसवाल डीसीपी बनारस बनाए गए, जालौन कमांडर ईराज राजा गाजीपुर के बनाए गए है।