विधायक जुनेजा के अड्डे पहुंचे नंदकुमार साय, दवाइयों के लंगर को जमकर सराहा


रायपुर। RAIPUR NEWS : नंद कुमार साय (Nand Kumar Sai) के कांग्रेस में शामिल होने के बाद से बीजेपी नेताओं में काफी सन्नाटा है। वहीं सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी नंद कुमार साय को लेकर काफी उत्साहित है। वहीं साय के कांग्रेस प्रवेश उपरांत उत्तर विधानसभा के विधायक एवं छत्तीसगढ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा ने देवेंद्र नगर कार्यालय में आमंत्रित किया था, जिसे स्वीकार कर नंदकुमार साय विधायक जुनेजा के देवेंद्र नगर अड्डे पहुंचे।


इस दौरान विधायक जुनेजा एवं कार्यकर्ताओं ने नंद कुमार साय का आत्मीय स्वागत किया। नंद कुमार साय कार्यालय में आने वाले लोगों से मिलते रहे। उन्होंने श्री जुनेजा के बारे में कहा कि विधायक जुनेजा सबसे सरल, सहज एवं मिलनसार विधायक है। 30 सालों से यहां सड़क पर बैठकर जनता की सेवा कर रहे है।

इसके साथ ही नंदकुमार साय ने दवाइयों के लंगर को भी देखने की इच्छा जताई, जिसपर उपलब्ध दवाइयों के लंगर की सेवाओं की खूब सराहना की। उन्होंने कहा कि कुलदीप जैसा सेवक मैने नही देखा है जो चिकित्सा क्षेत्र हो, या जनता की समस्या, सभी का निराकरण सड़को पर ही करते है। ऐसा विधायक मिलने से क्षेत्र की जनता भाग्यशाली है।

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी संजय पाठक, महापौर एजाज ढेबर, शिवसिंह ठाकुर, सुनिल भूवाल, अमितेश भारद्वाज, अरुण जांघेंल अरुण ठाकुर,कमल ग्रीटलहरे, दीपा बग्गा, सनासा परवीन,सत्तू सिंह, गौतम यादव, सचिन अग्रवाल सहित समस्त कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *